रुड़की। ( बबलू सैनी ) कलियर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बेलड़ी में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि कलियर क्षेत्र की जनता के आहवान पर मुनीश सैनी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा हैं। इस क्षेत्र की प्रगति और विकास के लिए भारी मतों से
जिताकर मुनीश सैनी को देहरादून की पंचायत में भेजें, ताकि क्षेत्र का चहंुमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी हैं और केवल जनता के हितों की बात करती हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने देश-प्रदेश के गरीब लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई, राष्ट्रीय राजमार्ग बनवाये, उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को सिलेंडर बांटे, ऑल वेदर रोड़ बनवाये, महामारी के दौरान निःशुल्क राशन की
व्यवस्था की। साथ ही कहा कि सरकार ने विकास करने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करने का काम किया। सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर तथा भुगतान कराकर किसानों को राहत दी। अनेक युवाओं को रोजगार दियें। साथ ही सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे को लेकर प्रदेश में विकास किया। उन्होंने कहा कि इस बार कलियर से प्रत्याशी मुनीश सैनी की ऐतिहासिक जीत होगी। वहीं पार्टी प्रत्याशी मुनीश सैनी ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जायेंगे और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता उन्हें अपने वोट के रुप मंे अपना आशीर्वाद जरूर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी हैं। साथ ही कहा कि भाजपा ही केवल ऐसी पार्टी हैं, जो विकास को प्राथमिकता देती हैं। यहां का मतदाता भी जागरूक हैं, वह निश्चित रुप से 14 फरवरी को मेरे पक्ष में एक-एक वोट डालने का काम करंेगे। इस दौरान मौके पर मौजूद तमाम लोगों ने हाथ उठाकर मुनीश सैनी का समार्थन किया ओर भाजपा पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये। कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्षा डॉ. कल्पना सैनी, पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, राकेश गिरी, राजबाला सैनी, अजय सैनी, सुशील त्यागी,
देशपाल रोड़ आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया और मुनीश सैनी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व हवन-यज्ञ कर देश-प्रदेश की खुशहाली के साथ ही भगवान से मुनीश सैनी की जीत की प्रार्थना की गई। इस मौके पर चौ. धीर सिंह रोड़, राकेश प्रजापति, हेमा बिष्ट पार्षद, ललित रोड़ प्रधान, संदीप सैनी प्रधान, बीर सिंह प्रधान, संजय सैनी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।