रुडकी। ( बबलू सैनी ) आज ग्राम सलेमपुर राजपूताना रुड़की में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविकांत सैनी के निवास पर झबरेड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति का क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकम सिंह सैनी व संचालन अरुण सैनी द्वारा किया गया। लक्ष्य वीर सैनी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब क्षेत्र की जनता अपने प्रतिनिधि को किसी समस्या के लिए फोन करें, तो फोन तुरंत उठना चाहिए, न की उसे गुमराह करना चाहिए। यही एक सच्ची बात नेता और जनता के बीच के ताल को बिगाड़ती और सुधरती हैं। वहीं रविकांत सैनी ने कहा कि सलेमपुर क्षेत्र में युवाओं का और आम जनता का मूड बदल रहा है। क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है और क्षेत्र के अधिकांश लोग भाजपा से पीड़ित है। इसी के आधार पर अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। हुकम सिंह सैनी ने सभी को कृष्णा नगर गली-20 में हुये जलभराव की समस्या से अवगत कराया। बैठक का संचालन करते हुए अरुण सैनी ने कहा कि युवा सोच और युवा नेतृत्व की दृष्टि से वीरेंद्र जाती सबसे प्रबल दावेदार है। वहीं योगेश सैनी ने बेरोजगारी का मुद्दा भी प्रत्याशी के समक्ष जोरांे से उठाया। तत्पश्चात् गणमान्य लोगों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा को उत्तराखण्ड की सबसे अव्वल और सुंदर विधानसभा के रुप में विकसित करने का काम किया जायेगा। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह बेहद कम उम्र के प्रत्याशी हैं और उन्हें विधायक देशराज कर्णवाल की तरह रिटायरमेंट नहीं लेना हैं। साथ ही वीरेन्द्र जाती को सलेमपुर की जनता ने पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया। बैठक में योगेश सैनी, सरदार अनूप सिंह, जयचंद, ज्ञानचंद, रोहित, अनिकेत, लक्ष्य वीर, विजेंदर, सतीश, तेजपाल एडवोकेट, नेपाल सिंह, बिट्टू, मोहन, विक्रम, जनेश्वर, राहुल, रामकुमार, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।