रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज झबरेड़ा में भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह के कार्यालय का विधि-विधान के साथ उद्घाटन हो गया। इस दौरान अधिकतर लोगों ने कोरोना गाईडलाईन का पालन नहीं किया और वह बिना मास्क के ही भीड़ भाड़ में घूमते नजर आये। एक ओर जहां सरकार सख्ती के साथ कोरोना नियमों का पालन करने पर जोर दे रही हैं ताकि ओमिक्रॉन जैसी महामारी को बढ़ने से रोका जा सके, वहीं भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ती नजर आई। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और कहा कि भाजपा में सर्वसमाज का हित सुरक्षित हैं। इसलिए भाजपा पार्टी समर्थित प्रत्याशी राजपाल सिंह को भारी मतों से जिताकर भेजना हैं ताकि वह विधानसभा में पहंुचकर क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण कर सके और यहां बड़े पैमाने पर विकास के कार्य हों। वहीं पार्टी प्रत्याशी राजपाल सिंह ने भी सभी से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। सबसे बड़ी बात यह रही कि उनके कार्यालय उद्घाटन के लिए पार्टी के बड़े नेताओं को समय ही नहीं मिल पाया और चौ. कुलवीर सिंह व चौ. मानवेन्द्र ने हवन-यज्ञ में शामिल होकर इतिश्री की। अधिकतर लोग यह भी चर्चा करते देखे गये, कि अभी भी भाजपा संगठन में नाराजगी बरकरार हैं और राजपाल सिंह उन्हें अभी तक अपने पक्ष में नहीं कर पाये। हो सकता है कि इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिले और पार्टी प्रत्याशी को इसका नुकसान उठाना पड़े। हालांकि अभी भी समय है। राजपाल सिंह संगठन के लोगों को अपने पाले में लायेंगे या नहीं। यह भी देखने वाली बात होगी। फिलहाल तो वह एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर काम कर रहे हैं। इसे लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। उंट किस करवट बैठेगा, यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पवन तोमर, राकेश पंवार, सभासद इन्द्रेश मोती, मुकेश कश्यप, रोशन वाल्मीकि, सुबोध सैनी, अनुज सैनी आदि मौजूद रहे।