रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह )
आज भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड की 59 विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इनमें भाजपा पार्टी ने मंगलौर सीट से पूर्व विधायक तेजपाल पंवार के पुत्र दिनेश पंवार पर भरोसा जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है। जैसे ही भाजपा पार्टी की ओर से दिनेश पंवार के नाम की घोषणा हुई, तो भाजपा कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी, जबकि इस घोषणा के बाद कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं तक भी नही दी। जिससे साफ अंदाज लगाया जा सकता है कि टिकट की दौड़ में लगे नेताओं को भाजपा हाईकमान से नाराजगी है। वहीं टिकट की भाग दौड़ में कुछ ऐसे नेता भी लगे हुए थे, जिन पर भाजपा ने पहले भी विश्वास जताया था, लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नही लगी थी। उसे हालात का रोना कहें या किस्मत का। हालांकि उनके प्रति समाज और लोगो का रवैया ही बदल गया। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से आस लगाए बैठे ऐसे भी नेता नजर आए, जिनको भाजपा द्वारा सम्मानित पद दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी विधानसभा का टिकट चाहिए। यदि टिकट हुआ भी नही, तो इसमें नाराजगी दिखाने वाली कौनसी बात है। वहीं नाराज ओर समर्पित कार्यकर्ताओ को मनाना भी भाजपा प्रत्याशी के सामने एक चुनौती होगी। इसके बाद ही अन्य दलों के प्रत्याशियों से मुकाबले की रणनीति तय हो सकेगी।
उत्तराखंड
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार