रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह ) लक्सर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक संजय गुप्ता का टिकट कटने की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं। सूत्र बतातें है कि इस सीट पर भाजपा पार्टी से वैसे तो कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोकी हैं। लेकिन इन दावेदारों में से हाईकमान की मेहरबानी किस पर होगी, यह तो टिकट आवंटन के बाद ही पता चल सकेगा। क्षेत्र में चर्चा यह भी चल रही है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने चहेते को यहां से चुनाव मैदान में उतारेन की तैयारी कर रहे हैं। जबकि धरातल पर उक्त नेता द्वारा किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं कराया गया ओर न ही वह जनता से तालमेल बनाकर चलें। पूरे कार्यकाल के दौरान केवल अपना उल्लू सीधा करने का काम किया। जबकि हाईकमान का दूसरा गुट ऐसे समाज के व्यक्ति को चुनाव में उतारना चाहता हैं, जो जमीन से जुड़े हैं और जनता में जिसकी बेहद मजबूत पकड़ हैं तथा सर्वसमाज का वोट हासिल करने की कुव्वत रखते हैं।
सूत्र बतातें है कि सैनी समाज का एक बड़ा तबका इस सीट पर अपने समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग हाईकमान से कर रहा हैं। साथ ही सैनी समाज के गणमान्य लोगों ने कहा कि इस बार के समीकरण अन्य चुनावों से अलग हैं तथा वह स्थानीय विधायक की घटिया कार्यशैली को लेकर भी खुश नहीं हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो वायदे उन्होंने 2017 के चुनाव में उनसे किये थे, वह आज तक पूरे नहीं कर पाये। साथ ही कहा कि उन्होंने हमारे साथ छल किया और अब वह उनके जुमलेबाजी में आने वाले नहीं हैं। साथ ही इस सम्बन्ध मंे देहरादून पार्टी नेतृत्व व दिल्ली हाईकमान को भी इस सम्बन्ध में पत्र भेजकर लक्सर सीट से सैनी समाज के दावेदार को टिकट देने की पुरजोर मांग उठाई। अब देखने वाली बात यह होगी कि एक ओर जहां लक्सर क्षेत्र में सैनी समाज का दबदबा माना जाता हैं और वह यहां बहुतायत संख्या में भी हैं। वास्तव में ही अगर हाईकमान द्वारा सैनी समाज के दावेदार को टिकट दिया गया, तो निश्चित रुप से इस सीट पर भाजपा को बड़ी कामयाबी मिल सकती हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो सैनी समाज नाराज होकर किसी अन्य दल को भी अपना समर्थन कर सकता हैं और इससे भाजपा को भारी नुकसान होने की संभावना हैं। जबकि पार्टी हाईकमान भी इस पर विचार-मंथन कर हो सकता है कि इस बार चुनाव में सैनी समाज के ही व्यक्ति को प्रत्याशी बना दें। बताया यह भी गया है कि संघ के नेता भी इस बार लक्सर सीट पर प्रत्याशी के चयन को लेकर बदलाव चाहते हैं, लेकिन पार्टी का एक धड़ा इसमें अड़चन बन रहा हैं, यह सही निर्णय लेने का समय हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share