रुड़की।  ( भूपेंद्र सिंह ) इकबालपुर-सलेमपुर मार्ग पर पिछले दिनों बनाई गई सड़क की बजरी उखड़ गई और इसकी मरम्मत करने के बजाय ठेकेदार द्वारा टूटे गये स्थानों पर मिट्टी का लेपन कर दिया गया, उससे पहले बजरी को साफ कर साईड में लगा दिया। सड़क पर मिट्टी डालने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा अवर अभियंता से की गई। इकबालपुर क्षेत्र के गजेन्द्र सिंह, चन्दन सिंह, संजय कुमार, बृजभूषण, साधूराम आदि ने शिकायती पत्र में बताया कि करीब दो माह पूर्व यह सड़क बनकर तैयार हुई और उसके बाद से ही कई स्थानों से इसकी बजरी उखड़नी शुरू हो गई। इस खबर को दैनिक बद्री विशाल व अन्य अखबारों द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर छपने के बाद सड़क पर पड़ी बजरी को ठेकेदार के कर्मियों ने झाडू से सड़क किनारे डाल दिया और पत्थरों पर मिट्टी का लेपन कर दिया। जहां तारकोल डालने की जरूरत थी, वहां मिट्टी डाली गई। इसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष हैं। वहीं विभाग के एई विजय कुमार मोघा ने कहा कि वह जल्द ही टूटी सड़क का निरीक्षण कर इसे दुरूस्त करायेंगे और यदि ठेकेदार द्वारा कार्य में लापरवाही की गई हैं, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share