रुड़की। ( बबलू सैनी )
ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र के अशोक नगर ढंढेरा में वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के आमंत्रण पर टीवी स्टार राघव जुयाल पहुँचे। जहाँ रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही और टीवी स्टार व डांसर राघव जुयाल का जोरदार स्वागत किया गया। राघव जुयाल ने यहाँ पहुंचकर युवाओं और क्षेत्र की जनता का मनोरंजन किया और क्षेत्र की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने डांस भी किया, जिसे देखकर अन्य युवा भी उनके साथ थिरकते नजर आये।
राघव ने कहा कि उमेश कुमार को मैं चाचा कहता हूँ औऱ बचपन में उन्होंने मुझे गोद में खिलाया है। इन दौरान राघव ने युवाओं से भी संवाद किया और कहा कि युवाओं को परिवर्तिन का साथ देना चाहिए। परिवर्तन में ही प्रगति है। इस मौके पर ढंढेरा की सभी कॉलोनी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर इंटरनेशनल रस्साकशी खिलाड़ी पल्लवी जोशी, इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत की माता को सम्मानित किया गया।
विदित हो कि ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र में पत्रकार उमेश कुमार ने क़ई ऐसे काम धरातल पर करके दिखाए हैं, जो वर्षों से नही हो पाए थे। मिलापनगर ढंढेरा में गंदे तालाब की समस्या से जनता को निजात दिलाई, पासापुर औऱ कुडी नेतवाला में पुल निर्माण, दल्लावाला में हजारों बीघा जमीन बचाने के लिए कार्य चल रहा है। ज्ञात रहे कि राघव जुयाल ने उमेश कुमार के साथ मिलकर कोविड काल में उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ी इलाको में जाकर राहत सामाग्री पहुंचाई थी। इस मौके पर हजारों लोग व युवा मौजूद रहे।