रुड़की। सिविल लाईन स्थित स्टाईल आईकॉन यूनीसेक सैलून एण्ड एकेडमी में कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों के लिए सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया, जिसमें पहंुचे अतिथियों को ब्यूटी पार्लर संचालिका अनम अंसारी ने बुकंे देकर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने कोर्स पूरा करने वाली युवतियों को शुभकामनाएं देते हुए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। सर्टिफिकेट मिलने पर युवतियों में अच्छा-खासा उत्साह देखा गया। इस मौके पर सना अंजुम ने ‘बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे को आगे बढ़ाते हुए सभी को जागरूक किया। सना ने कहा कि आज शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ लड़कियां स्वरोजगार के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रही हैं। कहा कि समाज में जहां लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है, वहीं वह स्वरोजगार के माध्यम से खुद भी आत्मनिर्भर बन रही हैं। इस मौके पर अतिथियों ने अनम अंसारी के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके द्वारा गरीब बच्चों को जो निःशुल्क ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग दी जा रही है, इससे समाज में आर्थिक रुप से अक्षम लड़कियों को लाभ मिलेगा और वह स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ सकेंगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए समाज कल्याण विभाग कर्मचारी शशि चौहान ने कहा कि वह जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के सामने अनम अंसारी का प्रस्ताव रखेंगी। सीएसआर के माध्यम से योजना का लाभ पहुंचाने का शशि चौहान ने आश्वासन दिया। वही अनम अंसारी ने कहा कि उनके द्वारा ऐसी लड़कियों को सैलून के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है। उन्होंने कहा कि इस मुकाम पर पहुँचने के लिये उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत की। उनका सपना है कि वह आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को आत्मनिर बनायें। वहीं कलियर नगर पंचायत के सभासद एडवोकेट दानिश ने भी अनम अंसारी के जज्बे की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल त्यागी ने कोर्स पूरा करने वाली लड़कियों को सर्टिफिकेट बांटे और शुभकामनाएं दी। वहीं ईजीनियर शमशाद अंसारी ने भी प्रतिभागी लड़कियों को सर्टिफिकेट बांटे। इस अवसर पर सदरा, सना, अलीशा, सीमा, फरजाना, तन्नू, अंजली, श्वेता आयशा आदि मौजूद रही।