रुड़की। डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह ‘इन्सान’ की प्रेरणा व दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स के सेवादारों द्वारा समाज भलाई के 135 सेवा कार्य निरंतर किये जा रहे हैं। इस मानवता भलाई सेवा के सिलसिले को और आगे बढ़ाते हुए सेवा के 132वें सेवा कार्य ‘शुभकामना’ के अंतर्गत शाह सतनाम महाराज के याद-ए-मुर्शिद माह में रविवार को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रुड़की में शाह सतनाम ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स रुड़की के सेवदारों नें जरूरतमंद मरीजों को फलों की 130 किटें रुड़की ब्लॉक नें, 15 किटें मोहनपुरा ब्लॉक व 20 किटें ब्लॉक गुरकुल नरसन की ओर से भेंट की। साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना की। इस अवसर पर सीएमएस कार्यालय के अधिकारी डॉ. दीपांशु व रुड़की रक्तकोष के अधिकारी पवन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे। इस दौरान अतिथियों ने सेवादारों की इस सेवा को मरीजों के लिए अभूतपूर्व बताया। सेवा में सहयोग प्रदान करने वाले सेवादारों में नरेशपाल इन्सान, विश्वास, मोहित, विपिन, ओमप्रकाश, सावन, सचिन, अनुज, मेहरचंद, खेमचंद, अनुज, अनिल, बृजेश कुमार, पवन, सलेखचंद, कृष्णकुमार, सुविन्द्र नाथ, आदेश सहित बहनों में अन्नू, अनीता, राधा, कविता, संगीता, सिम्मी आदि शामिल रहे।