रुड़की।
आगामी 16 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की “विजय सम्मान रैली” को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी लगातार बैठकर कर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देने के साथ ही विचार विमर्श कर रणनीति बना रहे है।
जगह-जगह कांग्रेसियों द्वारा जनसंपर्क और बैठक आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदेश सैनी फेरुपुर में ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें आगामी 16 दिसंबर को होने वाली राहुल गांधी की विजय सम्मान रैली में चलने का न्यौता दिया। साथ ही कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और राहुल गांधी की रैली से प्रदेश में सत्ता का परिवर्तन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता, व्यापारी और युवा विभिन्न समस्याओं से त्रस्त थे और उन्हें रोजगार के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बेरोजगारी का स्तर बेहद कम था जबकि भाजपा सरकार में बढ़कर यह शीर्ष तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सभी के काम होते हैं, जबकि भाजपा सरकार में सिर्फ जनता का शोषण हुआ। इस दौरान उनके साथ विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के प्रभारी नासिर परवेज, लक्सर विधानसभा प्रभारी ठाकुर वीरेंद्र सिंह, इंजीनियर फूल कुमार के साथ ही जगपाल सिंह सैनी, ठाकुर अर्जुन सिंह, ग्राम प्रधान हारून एकड़ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।