रुड़की।
किसान मजदूर संगठन सोसाइटी (रजि.) द्वारा ग्राम बेडपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी, आशा वर्कर को कोरोना सेवा योद्धा सम्मान से पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने कहा कि देश के इतिहास में किसान संगठन के आंदोलन के फल स्वरुप केंद्र सरकार को मांगे स्वीकार करके तीनों काले कानूनों को वापस लेना पड़ा। जो ऐतिहासिक निर्णय है। कहा कि किसान संगठन लोगों की सेवा करते हैं, कोरोना महामारी के दौरान जब लोगों में डर पैदा हो गया था, तब जिन महिलाओं ने अपनी जान एवं अपने परिवार को दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की, वह सेवा सैनिक की सेवा के समान है और ऐसे सभी लोगों ने एक योद्धा की तरह समाज की सेवा की। इसलिए कोरोना काल में सेवा करने वाले लोग कोरोना सेवा योद्धा सम्मान पाने के हकदार हैं। आज इसीलिए संगठन की ओर से कोरोना सेवा योद्धा सम्मान पत्र से संगठन द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती राखी, श्रीमती अनिता सैनी, श्रीमती शुभलता राठी, श्रीमती मंजीता, श्रीमती मनीता, श्रीमती सविता, श्रीमती जॉनी, श्रीमती रूबी, श्रीमती सुमन सैनी, श्रीमती सोनम, श्रीमती अनम, श्रीमती शहराज, श्रीमती हसीना, श्रीमती सुषमा, श्रीमती अफसाना, श्रीमती रीना एवं देशराज को कोरोना सेवा योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय सचिव वेद पाल सैनी, प्रदेश सचिव ब्रह्म सिंह धीमान, वरिष्ठ नेता मोहतासीन, जिला संगठन मंत्री मोहम्मद शौकीन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख, मंडल अध्यक्ष इसरार अहमद, वरिष्ठ नेता हाजी इंतजार एवं परविंद्र कुमार सैनी एवं सलीम त्यागी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम मोहम्मद यूनुस द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद यूनुस द्वारा सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सफल बनाए जाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
उत्तरकाशी
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
किसान मजदूर संगठन सोसायटी के पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी व आशा वर्करों को कोरोना सेवा योद्धा सम्मान देकर किया सम्मानित
