रुड़की। सनातन धर्म प्रकाश चन्द्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुड़की की कैरियर गाइडेंस एण्ड प्लेसमेंट सेल की ओर से ‘एंटरप्रेन्योरशिप’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें महर्षि मार्कंडेय यूनिवर्सिटी मुलाना, हरियाणा के विक्रांत वशिष्ट ने बताया कि इंटरेस्ट, माइंड सेट, प्रोडक्टिव आइडिया लगन हो तो, आप अच्छे एंटरप्रेन्योर बन सकते हो। उन्होंने यह भी बताया कि एंटरप्रेन्योरशिप के लिए स्टार्टअप शुरू कैसे करें, इस विषय में भी छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए माइंड, बॉडी एण्ड हार्ट में इंटीग्रेशन होना चाहिए। प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। जरूरत हैं तो इन संभावनाओं को पहचान कर इसके अनुरुप कौशल विकसित करने की। कैरियर गाइडेंस सेल की इंचार्ज डॉ. किरण बाला ने अतिथियों का धन्यवाद देते हुए युवा छात्रों में अपार संभावनाएं हैं, यदि लगन हो, तो छोटे से स्टार्टअप से आप एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं और दूसरों को रोजगार देने वाले बन सकते हो। कार्यशाला का आयोजन तथा संचालन कैरियर गाईडेंस एण्ड प्लेसमेंट सेल की डॉ. किरण बाला, डॉ. ज्योतिका, कुमारी मेहनाज ने किया। इस अवसर पर कुलवीर सिंह, डॉ. सीमा राय, डॉ. पारूल चड्डा आदि प्राध्यापिकाएं मौजूद रही।