रुड़की।
क्रॉस बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित नेशनल क्रॉस बॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने रोमांचक मुकाबले में प्रेसिडेंट-7 को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं उत्तराखंड होस्ट की टीम तीसरे स्थान पर रही। नेहरू स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर यशपाल राणा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नेहरू स्टेडियम में चल रहे दूसरे नेशनल क्रॉस बॉल चैंपियनशिप मुकाबले में रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल मुकाबला प्रेसिडेंट सेवन और यूपी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें यूपी की टीम ने दूसरे दशक का मुकाबला जीतकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया, वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में उत्तराखंड होस्ट ने राजस्थान को शिकस्त दी। फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर यशपाल राणा ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा प्रथम आने वाली टीम को 15,000 नगद, द्वितीय को 11,000 तथा तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 5,100 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया। चैंपियनशिप का बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड यूपी के विनीत कुमार को दिया गया। इस अवसर पर क्रॉस बॉल एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट राजकुमार चौधरी, गेस्ट ऑफ ऑनर आर. एस. मानव, जनरल सेक्रेटरी असलम फारुकी, नाहर सिंह, के के दहिया, डॉक्टर शमीम अहमद, अमजद उस्मानी, कमल चावला, मनोज अग्रवाल, देवेंद्र सिंह वर्मा, वसीम अहमद, राजेंद्र पाटील, जगत सिंह, जमशेद अली, मोहम्मद नासिर, नाहर सिंह एड0, उमर इस्लाम आदि मौजूद रहे।