देहरादून।
उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद को नशा मुक्त रखने के लिए अवैध नशे के सौदागरों के प्रति सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है। एस0पी0 के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की लगातार निगरानी करते हुये उनकी धऱ-पकड की कार्यवाही की जा रही है।
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कप्तान के नक्शे कदम पर चलते हुये एक बार फिर “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान के तहत सीओ बड़कोट अनुज के पर्यवेक्षण एवं अजय सिंह प्रभारी निरीक्षक बडकोट के देखरेख में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु बडकोट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम तैयार की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियुक्त की निगरानी करते हुये गहन सुरागरसी व पतारसी के आधार पर चैकिंग के दौरान कल देर सांय को स्थान भाटिया बैण्ड बडकोट के समीप एक व्यक्ति नीमराम के कब्जे से 01 किलो 900 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बरामद माल के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त के विरुद्ध थाना बडकोट में NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम नीमराम पुत्र राम सिंह (60) निवासी ग्राम कसलाना तहसील बडकोट जनपद उत्तरकाशी, मूल पता गांव बिजोरी थाना जलोरा रापती आंचल जिला डांग (घोडाई) नेपाल बताया। उसके कब्जे से 1.9 किग्रा0 जो करीब एक लाख 90000 कीमत की चरस बरामद की।
अपराध
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार