रुड़की। गंगनहर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो आरोपियों को चोरी की दो मोटरसाईकिलों के साथ गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को मनजीत पुत्र देशा सिंह निवासी सेठपुरा थाना पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) द्वारा कोतवाली में सूचना दी गई कि उसकी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 12यू 9254 रेलवे स्टैंड के पास खड़ी हुई थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
वहीं सैयाद पुत्र कल्लू निवासी पनियाला की भी मोटरसाइकिल बृहस्पतिवार की रात्रि में ग्राम पनियाला स्थित उसके घर से चोरी हो गई थी, जिसके संबंध में भी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक समीप पांडे द्वारा की जा रही थी। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा शनिवार को अभियुक्त खुर्शीद पुत्र अख्तर निवासी कासमपुर थाना छपार मु.नगर व इसरार पुत्र याकूब निवासी सरवट आयशा मस्जिद के पास सिविल लाईन मु.नगर को पाडली जाने वाले तिराहे के पास फाटक के पास से दो बाईकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह घर के खर्चे तथा अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते हैं। इससे पूर्व भी थाना छपार कोतवाली मुजफ्फरनगर कोतवाली सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से जेल जा चुके हैं। दोनों अभियुक्त के ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमे जनपद मुजफ्फरनगर में पंजीकृत हैं। पुलिस टीम उप निरीक्षक समीप पांडे, कांस्टेबल हसन जैदी व हरि सिंह शामिल रहे।