कलियर। हज कमेटी के राज्यमंत्री/चेयरमैन शमीम आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि हज 2022 की यात्रा के लिए 1 नवम्बर से आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं तथा हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाईट पर आॅनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2022 निर्धारित की गई हैं। आवेदन करने के लिए हज आवेदक का पासपोर्ट 31 दिसम्बर 2022 तक वैद्य होना अनिवार्य हैं तथा हज के लिए 65 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति ही आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। एक कवर में अधिकतम पांच व्यक्ति तथा दो शिशु ही आवेदन कर सकते हैं। जिसमें बिना मेहरम लेडीज 45 से 65 वर्ग आयु अधिकतम 4 से 5 महिलाएं गु्रप में एक साथ आवेदन कर सकती हैं। हज 2022 यात्रा को सउदी अरब सरकार के मानकों के अनुसार ही पूर्ण की जायेगी। उन्होंने बताया कि हज यात्रा की फ्लाईट से एक माह पहले हज यात्री को कोरोना की दोनों वैक्सीन लेना अनिवार्य हैं तथा हज 2022 की यात्रा के लिए सउदी अरब सरकार द्वारा 36 से 42 दिन की अवधि तय की गई हैं। हज के लिए आॅनलाईन आवेदन करने के लिए हज हाउस पिरान कलियर तथा कैम्प कार्यालय स्टेट बैंक रोड़ चन्द्रबनी खालसा मोहबे वाला देहरादून के हज सुविधा केंद्र पर आवेदन किया जा सकता हैं अथवा अन्य साईबर कैफे या एचसी01 मोबाईल ऐप के माध्यम से भी हज के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोविड-19 के कारण इस वर्ष गैर आवासीय भारतीय एनआरआई को भारत से हज पर जाने की इजाजत नहीं होगी। चयन के उपरांत प्रथम अग्रिम धनराशि की किश्त 81 हजार रुपये प्रति हज आवेदक को जमा करनी होगी। इस वर्ष हज यात्रा का खर्च अनुमानित रुपये 3 लाख 35 हजार से 4 लाख 7 हजार तक निर्धारित होने की संभावना हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share