रुड़की। एसीई बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के तीसरे दिन देर रात तक खिलड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें पहले नंबर पर 25 वर्ष से उपर के खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। इसका पहला मैच अंकित-अमित व मनोज-नवीन की जोड़ी के साथ हुआ। जिसमें अमित-अंकित ने 15-10, 15-09 से लगातार बढ़त बनाकर विजय हासिल की। दूसरा मैच रिजवान- विकास व अनुज-प्रदीप की टीम के बीच हुआ। जिसमें रिजवान -विकास ने 15-8, 15-11 से विपक्षी टीम को शिकस्त दी। तीसरा मैच अरूण-अनंत व हिमांशु त्यागी-सुमित के बीच हुआ। जिसमें अरूण-अनंत ने 15-10, 15-13 से जीत हासिल की। 4वां मैच प्रेम सिंह-नवीन व साईमन-मानव की टीम के साथ हुआ। जिसमें साईमन -मानव ने 15-09, 15-11 से जीत हासिल की। 5वां मैच रवि -सोनू व मोहित-नितिन के बीच खेला गया। जिसमें नितिन और मोहित ने 15-12, 15-07 से जीत हासिल की। 6वां मैच मनीष चैहान-मोनू व मुकेश-शैलेन्द्र के बीच हुआ, जिसमें मुकेश-शैलेन्द्र ने 15-11, 18-08 के स्कोर से विजय हासिल की। 7वां मैच पंकज -तरूण, अमित-अंकित की टीम के बीच हुआ। जिसमें पंकज-तरूण ने 15-06, 15-07 से जीत हासिल की। 8वां मैच रिजवान-विकास, अनुज-अनंत के बीच हुआ, जिसमें रिजवान-विकास ने 15-10, 8-15, 15-12 से विजय हासिल की। 9वां मैच साईमन-मानव व मोहित की टीम के बीच हुआ, जिसमें साईमन और मानव ने 15-12, 15-13 के स्कोर से विजय हासिल की। 10वां मैच मुकेश-शैलेन्द्र व अंकित-सुबोध की टीम के बीच हुआ। जिसमें अंकित-सुबोध ने 15-9, 8-15, 15-11 से जीत हासिल की। उसके बाद 16 से 25 की कैटेगरी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें स्माईल-अंश व वंशज-अर्पण की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें अर्पण -वंशज की टीम ने 20-19, 20-15 से जीत हासिल की। इसके बाद 25 की कैटेगरी के उपर के दौरान दो सेमी फाईनल मैच कराये गये, जिसमें पहला मुकबाला पंकज त्यागी -तरूण त्यागी व रिजवान-विकास की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पंकज और तरूण की टीम ने 15-7 व 15-10 से जीत हासिल की ओर फाईनल में अपना स्थान बनाया। उसके बाद 16 से 25 कैटेगरी का सेमिफाईनल टू कराया गया, जिसमें कृष्णा रावत व अजय पटवाल के बीच कड़ा मकाबला हुआ, इसमें अजय पटवाल ने 10-15 व 15-8, 15-6 से विजय हासिल की। इसके बाद 13 मैच सेमीफाईनल टू 25 वर्ष से उपर की कैटेगरी के खिलाड़ियों के बीच हुआ, जिसमें सुबोध चैधरी-अंकित व साईमन-मानव के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, इसमें साईमन-मानव ने 15-11 और 15-13 से जीत हासिल की। 14वां मैच थर्ड पाॅजिशन के लिए खेला गया। इस मैच में गोविंद व कृष्णा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कृष्णा ने 20-18, 18-20 से जीत हासिल की। इसके उपरांत विजेता खिलाड़ियों को फूल-माला पहनाकर, मोमेंटो व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में कृष्णा, अर्पण और वंशज रहे। इस मौके पर मुल्कीराज सैनी, सतीश त्यागी, कैलाश सुंदरलाल, विवेक त्यागी, सुरेन्द्र सैनी, रमेश सैनी, विक्रांत पुण्डीर, अंकित रेफरी, राजू एडवोकेट, नरोत्तम त्यागी, प्रदीप त्यागी, विकास त्यागी आदि मौजूद रहे। कल्ब संयोजक विकास त्यागी ने बताया कि 1 नवंबर को देर रात तक फाईनल मैच किये जायेंगे। जिसका परिणाम कल आयेगा।