रुड़की। आज कलियर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहवड़ खुर्द नागल में वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीश सैनी द्वारा कोरोना वाॅरियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नर्साें, सहायिकाओं समेत तमाम फ्रंटलाईन वर्करों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर जिस हिम्मत और मजबूती के साथ महामारी का मुकाबला किया गया। वह बेहद प्रशंसनीय हैं। इनके द्वारा कोरोना काल के दौरान बीमार व कोविड महामारी से ग्रसित लोगों की हरसंभव मदद कर उनकी जान बचाई गई।

इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान इटली, अमेरिका, रुस, यूरोप जैसे शक्तिशाली देशों में कोविड महामारी के चलते हा-हाकार मच रहा था और वहां के कर्मियों ने दवाई न होने के कारण अपने हाथ खड़े कर दिये थे, लेकिन भारत जैसे विशाल देश के प्रफंटलाईन वर्करों ने हिम्मत नहीं हारी और लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई तथा सरकार ने भी समय-समय पर इन कोरोना योद्धाओं की हौंसलाफजाई की। उसी का परिणाम है कि आज इन कोरोना योद्धाओं की बदौलत देश के 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान साकार हुआ। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम आयोजक मुनीश सैनी के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान उनके नेतृत्व में ओम बायो गु्रप आॅफ काॅलेज में 8 बैड का अस्पताल बनाया गया, ताकि आस-पास के क्षेत्रों से कोविड-19 ग्रस्त लोगों का समय पर उपचार किया जा सके। इस मौके पर बोलते हुए कार्यक्रम आयोजक मुनीश सैनी ने केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की और कहा कि वैक्सीन बनाकर मोदी सरकार ने देश की जनता को जो जीवनरक्षक उपहार दिया, वह बेमिशाल हैं। यही नहीं दूसरे देशों के लोगों की भी मानवता के नाते जान बचाई। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना काल के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व नर्सों तथा फ्रंटलाईन वर्करों ने अपने परिवार को जोखिम में डालकर जो जनसेवा की, वास्तव में वह सच्ची मानवता हैं। इससे पूर्व सभी फ्रंटलाईन वर्करों को उपहार देकर उनकी हौंसलाफजाई की। कार्यक्रम का संचालन नरेश व अमित सैनी तथा अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजबाला सैनी ने की। इससे पूर्व मुनीश सैनी ने मेहवड़ खुर्द नागल पहंुचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। सम्मान समारोह में  योगेश चैहान, डाॅ. ब्रिजपाल धीमान, शमा साबरीन, अंकित आर्य, कंवरपाल प्रधान, डाॅ. तेज सिंह सैनी, अरूण सैनी, अर्जुन सैनी, अंकित रोड़, ब्रिजेश सैनी, पंकज पाल, रविन्द्र सैनी प्रधान, कमलेश सैनी, सुमनलता, कमल सैनी, प्रदीप पाल, अमरीश कुमार, प्रतिभा चैहान, आशा धस्माना, ममता, प्रेमबाला, विनोद, राधेश्याम, मोहित अग्रवाल, सागर गोयल, सचिन सैनी समेत सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share