रुड़की।
गंगनहर पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसका चालान कर दिया गया।
बताया गया है कि 13 सितंबर को नरेंद्र कुमार पुत्र बिशंबर दास निवासी शेखपुरी गांधीनगर द्वारा खुद की स्कूटी TVS जूपिटर संख्या UP11 BZ1321 की चोरी किए जाने के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा वाहन चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित की गई। सूचना पर बुधवार को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र विजेंदर निवासी गली न-11 कृष्णानगर रुड़की कोतवाली गंगनहर को कृष्णानगर से रामनगर की ओर आते हुए इस घटना से सम्बंधित चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त उपरोक्त से गाड़ियों को चोरी करने के संबंध में पूछा गया तो उसने बताया कि वह नशे का आदि है तथा अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करता है। पुलिस टीम में उप निरी0 सतेंद्र धामा, सिपाही विजय शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार