रुड़की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों को कारित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी नजर रखकर तत्काल कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिया गए हैं तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के आदेश पर ऐसे अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
थाना क्षेत्रा अंतर्गत कल देर शाम विनय विशाल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ़ नर्स के साथ डयूटी के दौरान एक युवक के द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ की गई थी। यही नहीं उक्त आरोपी ने साथ स्टाफ नर्स के साथ मारपीट भी की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसके सम्बंध में पीड़िता स्टाफ़ नर्स के द्वारा थाने पर उक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक गंगनहर अमरजीत सिंह द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए आरोपी के धड़पकड़ के लिये तत्काल टीमें गठित की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप अभियुक्त नौशाद अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी सफरपुर कोतवाली गंगनहर को ग्राम सफरपुर कोतवाली गंगगहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। 0पूछताछ के बाद अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में महिला उप-निरीक्षक प्रीति तोमर व का0 सुरेन्द्रपाल व का0 सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार