रुड़की।
आज 2 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं जयंती को रुड़की महानगर कांग्रेस जनों द्वारा रुड़की गांधी वाटिका में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कांग्रेसी जनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए गए। साथ ही सभी ने उनके बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने किस प्रकार देश से अंग्रेजों की हुकूमत को समाप्त कर भारत को स्वतंत्र कराया, नमक आंदोलन कर भारत वासियों के स्वाभिमान अंग्रेजों को दिखाया, किस प्रकार अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन, सत्याग्रह आंदोलन, अपना संपूर्ण जीवन को देश पर किस प्रकार महात्मा गांधी जी ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा कि बुरा मत कहो-बुरा मत देखो-बुरा मत सुनो। समाज में रहकर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। अपने जीवन को देश पर बलिदान करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। इस प्रकार सभी ने अपने अपने विचारों को प्रकट किया। वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के साथ-साथ रुड़की कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की 118वी जयंती पर उन्हें भी याद किया एवं उनके चित्र पर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कलीम खान, कुलदीप सूर्यवंशी, रश्मि चौधरी, जगदेव सिंह सेखों, पंकज सोनकर, मनोज जयंत, आशीष सैनी, रईस अहमद, उमेद गाजी, आदेश सैनी, जसविंदर सिंह, मोहम्मद साहिल, भूषण त्यागी, सुशील कश्यप, सुभाष कश्यप, मकसूद हसन, मुब्बासिर, लवि त्यागी, मोहम्मद मुरसलीन श्रीमती बीना आनंद आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share