रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गंजेस ने आज 15 किमी की साइकिल रैली के साथ विश्व हृदय दिवस मनाया। स्वस्थ हृदय और स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सदस्यों ने रैली में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया आंदोलन के तहत किया गया था। रोटरी क्लब रुड़की अप्पर गंेजेज ने फिट एंड फिट रोटरी फिट इंडिया के नारे को अपनाया और उम्मीद के लिए एक फिट इंडिया कार्यक्रम से सभी आयु समूहों के लिए 10 से अधिक कार्यक्रम किए। विकलांगों के कृत्रिम अंगों के दान के लिए एक फुटबाॅल मैच से लेकर नवजात शिशु और गर्भवती माताओ के लिये कार्यक्रम किए हैं।

रैली के बाद स्वस्थ हृदय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जहां रोड़की के चिकित्सक डाॅ. विकास त्यागी, डाॅ. अदनान मसूद, डाॅ. सुप्रीत ने स्वस्थ जीवन शैली और स्वस्थ हृदय के लिए व्यायाम और नियमित जांच के महत्व के बारे में बताया। डाॅ. अदनान मसूद ने कहा कि हृदय को स्वस्थ रखने के बारे में बताया। खानपान अपना सही करे, रोज 30-45 मिनट चले। भागदौड़ व तनाव से बचे आराम करें, मेडिटेशन करे, मन शांत रखे, योग करे, सुबह जल्दी उठे। रोटरी इंडिया आज विश्व हृदय दिवस पर हार मधुमेह अभियान के रुप में 10 लाख रक्त शर्करा परीक्षण अभियान का आयोजन कर रहा है। तीन स्थानों पर शिविर जहां एक ही अभियान के तहत लोगों के रक्त शर्करा के स्तर की निःशुल्क जांच करने के लिए स्थापित किया गया है। सिंह पैथोलाॅजी जगन्नाथ अस्पताल और रामपुर चुंगी में आयोजित इन शिविरों में लगभग 300 लोगों ने अपने रक्त शर्करा के स्तर का परीक्षण किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन निधि शांडिल्य, रोटेरियन अक्षयवीर, रोटेरियन विजय अरोड़ा, डाॅ. कावेरी गुप्ता, मोनिका सिंह, रोटेरियन रुचि हांडा, रोटेरियन साक्षी गोयल, अर्जुन गोयल, डाॅ. हरपाल सिंह, विनीता सिंह, स्मिता आर्य आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share