रुड़की।
आज भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को लेकर गलत टिप्पणी करने पर दुष्यंत गौतम का रुड़की महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में पेट्रोल पंप चौराहा सिविल लाइन में पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन से पूर्व अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि प्रभारी दुष्यंत गौतम की बयानबाजी से कांग्रेस के हर कार्यकर्ता की भावनाएं आहत हुई है। वहीं पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक ने कहा की प्रभारी दुष्यंत गौतम को भाजपा तुरंत निलंबित करें अन्यथा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा। प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों ने कहा कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की बयानबाजी से उनकी मानसिकता यह जाहिर करती है कि उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जिसकी बौखलाहट में यह लोग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को लेकर अनाप-शनाप टिप्पणी करने पर उतारू हैं। पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी ने कहा की परिवर्तन यात्रा को मिल रहे प्रदेश के भारी जन समर्थन को देखते हुए भाजपा की बौखलाहट प्रभारी के बयान बाजी से साफ जाहिर है। अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव नौशाद अली ने कहा कि जब प्रदेश प्रभारी की सोच इतनी छोटी है, तो भाजपा नेताओं का इस वक्त क्या हाल होगा। हरिद्वार लोकसभा प्रभारी अनु०जा० प्रकोष्ठ पंकज सोनकर ने कहा कि भाजपा अपनी बयानबाजी से अपनी नाकामियों को ढकने का काम कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। ब्लॉक अध्यक्ष बिट्टू शर्मा व सेवादल राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजबीर रोड ने संयुक्त रूप से कहा, प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान को जनता भलीभांति समझती है। अब वह इनकी बातों में आने वाली नहीं है और आने वाली सरकार 2022 में कांग्रेस की बनने जा रही है, जिसका प्रमाण परिवर्तन यात्रा में भाजपा देख चुकी है। पुतला दहन करने वालों में ठाकुर वीरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, प्रवक्ता उम्मीद गाजी, श्रवण गोस्वामी, रईस अहमद, मनोज जयंत, मोहम्मद साहिल, भूषण त्यागी, अमित सोनकर, आदेश सैनी, गोपाल नारसन, राजपाल ठाकुर, पंकज सिंघल, सुशील कश्यप, चंद्रभान स्नेही, राहुल सैनी, अरविंद राजपूत, अताउर रहमान, सरफराज काजिम हुसैन आदि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share