रुड़की। आदर्शनगर वार्ड की पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने अपने कैंप कार्यालय आदर्श नगर में वैक्सीनेशन का कैंप लगाया, जिसमें कोवीशिल्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। जिसका प्रचार पार्षद ने घर-घर जाकर किया और जिनको वैक्सीन अभी तक नहीं लगी थी उनको वैक्सीन लगवाई। पार्षद प्रतिनिधि व भाजपा नगर उपाध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि वार्ड में लगातार कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है और जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनको घर-घर जाकर जानकारी दी जा रही है और वैक्सीन लगाई जा रही है। वार्ड में लगभग 90 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लग चुकी है और जल्द ही दूसरी डोज भी लग जाएगी। कैंप में एएनएम आरजू व मोनू शर्मा की टीम मौजूद रही। कैम्प मैं लगभग 90 वैक्सीन लगाई गई।
वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा आदर्श नगर वार्ड में कई बिजली के खंभे गिरने की स्थिति में थे। जिनको आज वार्ड पार्षद राजेश्वरी कश्यप की शिकायत के बाद विभाग द्वारा बदलवाया गया। पार्षद ने बताया कि वार्ड में जितने भी खंभे हैं, जोकि गिरने की स्थिति में है या जिन गलियों में खंबे नहीं है। वहां पर खंभे लगाए जाएंगें जिससे कॉलोनी वासियों को फायदा मिलेगा और कोई दुर्घटना क्षेत्र में नहीं घटेगी। पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने बताया कि वार्ड में गली -गली में घूम कर जो गिरने की स्थिति में खंबे थे। उनकी शिकायत विभाग में की गई थी। जिनको बदलाने का कार्य आज कराया जा रहा है और जिन गलियों में बिजली के पोल नहीं थे। वहां पर पोल लगाने का कार्य शुरू करा गया है। उन्होंने कहा कि बहुत सी जगह पुराने बिजली के तार है, वहां पर नए एबी तार भी लगवाई जाएगी जिससे कोई घटना ना कर सके।