रुड़की।  ( बबलू सैनी ) चौधरी हरचन्द सिंह आत्माराम एजुकेशन ट्रस्ट क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद रुड़की में मंगलवार को 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य और दिव्य रुप से मनाया गया। संस्थान के चिकित्सक, अध्यापक, स्टाफ एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बडी संख्या में एक साथ बैठकर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार योगासन, प्रणायाम क्रियाओं का योगाचार्य शक्ति सिंह के निर्देशन में अभ्यास किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि क्वाड्रा संस्थान सचिव डॉ. रकम सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानन्द सोनवाल द्वारा पूरे विश्व में योग अमृत बूंदों को पहुँचाने की पहल का स्वागत किया और इस पहल की सराहना की। डॉ. रकम सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व योग कर रहा है। आयुर्वेद को अपना रहा है और भारतीय संस्कृति पर चलने के लिये तैयार है। 200 से अधिक देश आज योग दिवस मना रहे है और भारतीय संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं और भारतीय विरासत को आगे बढा रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ कुमार ने कहा कि 15 जून को क्वाड्रा संस्थान में योग अमृत सप्ताह का शुभारम्भ किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगोें ने नित्य प्रातः पहुँचकर योगासन क्रियाओं का अभ्यास किया। आज अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य रुप में यह दिवस मनाया गया और सत्र का समापन किया गया। डॉ. चारु शर्मा, डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा, डॉ. सरोज पांडे़ ने शिविरार्थियों को योग के महत्व और आयुर्वेद की महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया कि योग आयुर्वेद से अपनी जीवन शैली को जोडने वाला व्यक्ति सुखमय जीवन और दीर्घायु प्राप्त करता है। कार्यक्रम समापन पर संस्थान की ओर से समस्त शिविरार्थियों को गिलोय, नीम, अर्जुन, पीपल आदि के पौधे भेंट किये गये। कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह, डॉ. चारु शर्मा, डॉ. रजनीकान्त, डॉ. पायल कुमार, डॉ. योगेश सिसोदिया, डॉ. रश्मि आगरी, संजय सैनी, प्राची शर्मा, शिवम् रघुवंशी, समृद्धि रावत, प्रतिभा, अनुष्का सैनी, फिरोज आलम, मानव, दीपक कुमार, चौधरी संजय सिंह, शाहिद, राजेश, आकाश, रविन्द्र सिंह, आशीष आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share