रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की में 74वाॅ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यन्त हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ऋतुराज (प्रांतीय धर्म जागरण प्रमुख), विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिह, उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, उप-प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने ध्वजारोहण कर किया। आज विद्यालय में बसन्त पंचमी के अवसर पर विवेक कुमार पाण्डेय, योगेश कुमार ने पूर्ण विधि-विधान से यज्ञ सम्पन्न कराया। इस अवसर पर पूर्व प्रबन्धक डाॅ. अनिल शर्मा ने भारतीय संविधान की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि सभी देशवासियों को इस विपरीत समय में एकजुट होने और देश के युवाओं में देशभक्ति और देशप्रेम की भावना भरने हेतु जोश एवं उत्साह भरा। विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक मनमोहन शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को शुभकामनाये एवं बधाई दी। विद्यालय के आचार्य सचिन कुमार ने गणतंत्र दिवस पर भारतीय संविधान को परिभाषित किया और सभी को शुभकामनायंे एवं बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, गणतंत्र का महत्व एवं आधुनिक भारत के निर्माण में नागरिको एवं छात्रों के योगदान की जानकारी दी। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट ने सभी अगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति के गीत एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।