रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सड़क पर सरेआम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने 4 युवतियों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।
बताया गया है कि 24 दिसंबर 2022 को 4-5 लडकियों की मारपीट व सड़क पर सारेआम उत्पात मचाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेकर विडियो रुड़की का होने पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा विडियो की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए, जिस पर क्षेत्रधिकारी रुड़की के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुड़की के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विडियो में सड़क सरेआम मारपीट करने वाली की 4 युवतियों को विडियो के आधार पर चिन्हित कर हिरासत में लिया गया तथा जानकारी व पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आपसी बोलचाल के कारण कहासुनी हो गयी थी और किसी ने इसकी वीडियो बना ली। चारों युवतियों के विरुद्व पुलिस अधिनियम में बैधानिक कार्यवाही की गयी तथा भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की कठोर चेतावनी दी गयी। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप तोमर, महिला दरोगा वंदना, महिला सिपाही स्वीटी, सिपाही प्रदीप शामिल रहे।