रुड़की। शनिवार को सरकार द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ढंडेरा में एक कैंप का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढंडेरा के डॉक्टर श्रीमती सविता रानी के नेतृत्व में हुआ,
जिसमें 18 वर्ष से अधिक 170 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। कार्यक्रम में मेडिकल टीम के रुप में डॉ. टीएस बंगारी, डॉ. शैलेश तिवारी, प्रदीप सिंह, पंकज शर्मा, श्रीमती शीला राणा, राखी, ममता देवी, मधुमेश शर्मा, मीणा जयंती, बलवंत सिंह का विशेष सहयोग मिला।
इस अवसर पर डॉ. सविता रानी ने 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों से टीका लगाने की अपील की तथा सभी लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने, सैनिटाइजेशन करने, शारीरिक दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व समाजसेवी सतीश नेगी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगाने तथा मैडिकल टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की। सतीश नेगी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। शासन-प्रशासन व जनता के सहयोग से कोरोना जांच कराई जा रही हैं। शासन-प्रशासन व जनता द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।