रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सिविल लाइन स्थित शिव मंदिर में श्री विष्णु महायज्ञ और श्री भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्री विद्या ज्योतिष संस्थान द्वारा आयोजित शोभायात्रा में 101 महिलाओं ने कलश लेकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा का मंदिर परिसर में समापन किया। आयोजक अमित त्यागी, मानवी त्यागी व आदित्य त्यागी ने बताया कि आज से शुरू हो रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक आचार्य रजनीश शास्त्री जी महाराज कथा करेंगे, जबकि महायज्ञ आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज, आचार्य आर्यदी, पंडित पवन वत्स, आचार्य विकास भदूला के मार्गदर्शन में होगी। कलश यात्रा में समाजसेविका पूजा गुप्ता, मुदित गर्ग, अनिल माहेश्वरी, नवनीत गर्ग, सावित्री मंगला, सोनी रोड, पुनीत गोयल, आचार्य सचिन शास्त्री, आचार्य पंकज, आचार्य अर्पण, आचार्य सुमित, आचार्य रोहित, दिनेश दयाल, विजेंद्र जैन, दिनेश शर्मा, रणतेज सिंह, पूनम गुप्ता, मोनिका गर्ग, संध्या त्यागी आदि मौजूद रहे।
शिव मंदिर में विष्णु महायज्ञ और श्री भागवत कथा के शुभारंभ पर 101 महिलाओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा










