रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) अपनी मांगों को लेकर आज जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर रविवार को चन्द्रशेखर चैक के पास सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। वही वह पिछले 5 दिनों से कार्यवाही कर हड़ताल पर है। जोमैटो कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी द्वारा उनका कमीशन घटा दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने जब उसका विरोध किया, तो उनकी आईडी भी बंद कर दी गई। वहीं डिलीवरी पार्टनर को धमकाने का आरोपी कंपनी अधिकारियों पर धरनारत कर्मचारियों ने लगाया।
आॅनलाइन आॅर्डर पर फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर हैं। वहीं रविवार को रुड़की के चंद्रशेखर चैक पर उन्होंने सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे विशाल गोस्वामी ने बताया कि कंपनी के लिए रुड़की में करीब डेढ़ सौ डिलीवरी बाॅय कार्य कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कंपनी द्वारा उनका कमीशन लगातार घटाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जब इस बात का विरोध कर्मियों द्वारा किया गया, तो कंपनी ने उनकी आईडी बंद करने की धमकी दी और कुछ लोगों की आईडी बंद भी कर दी। जोमैटो कर्मियों का कहना है कि वह आंधी, बारिश, तूफान में आधी-आधी रात तक खाना डिलीवरी करने का काम करते हैं, लेकिन कंपनी उनकी मेहनत का पूरा पैसा उन्हें नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जब कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं, तो कंपनी के अधिकारियों द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। वहीं कर्मियों का कहना है कि 5 दिनों से हड़ताल पर होने के कारण उनके घर के सामने भुखमरी जैसा संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांगे न मानी गई, तो वह आंदोलन को और भी ज्यादा उग्र करेंगे। इस अवसर पर विशाल गोस्वामी, अमित सहगल, जोनी चैधरी, अमित ठाकुर, सचिन कुमार, जुनेद, शादाब खान, आसिफ, मनीष, बादल, शुभम, अजय, सुंदर लाल, मिथुन कुमार और मोनू आदि मौजूद रहे।
