रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सिविल लाईन स्थित डाक बंगले पर अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए जिपं अध्यक्ष किरण चैधरी ने बसपा नेता व पूर्व जिपं अध्यक्ष सुभाष वर्मा द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत विकास कार्योंको आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने जो आरोप लगाये, वह बेबुनियाद हैं। साथ ही कहा कि जिला पंचायत ऐसे कार्य कर रही हैं, जिससे जनपद की सभी जनता को लाभ हो सके। वह यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उनमें विकास कार्यों को देखकर बौखलाहट हैं। जो आरोप लगा रहे हैं, वह सिद्ध करके दिखाये। साथ ही उन्होने कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विशवस लेकर आगे बढ़ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश-प्रदेश का चहंुमुखी विकास हो रहा हैं। भाजपा के सामने विपक्षी कहीं भी नहीं ठहरते। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कागज सही हैं, उनका रजिस्ट्रेशन जिला पंचायत में करना पड़ता हैं, जिसके कागजों में कमी हैं, ऐसे रजिस्ट्रेशन नहीं होते। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, उसमें पूरी पारदर्शिता बरती जा रही हैं। कहीं भी सवाल खड़ा करने का कोई कारण ही नहीं बनता। विपक्षियों का कार्य निंदा करना होता हैं, जबकि वह अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।