रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला भवन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र उर्फ किरण चैधरी एवं भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने नेत्र जांच शिविर में पहुंचे जरूरतमंद लोगों को देखकर जनसेवा के लिए किए गए इस कार्य की शिविर आयोजनकर्ता व पदाधिकारियों की सराहना की। उद्घाटन के उपरांत शिविर आयोजक गुड माॅर्निंग क्लब के अध्यक्ष संजय जैन, सचिव प्रवीण त्यागी, कोषाध्यक्ष गोपाल द्वारा सभी अतिथियों का अंग वस्त्र व फूल माला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर 151 पुरूष-महिलाओं के आंखों की जांच की गई। शिविर में आइक्यू सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जांच व आॅपरेशन कार्य आइक्यू सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के द्वारा किया जा रहा है। शिविर में सचिन तनेजा, अजय सिंघल, पवन तोमर, राजेश सैनी, शशिकांत, अनिल सिंघल, विपिन गोयल, विजय सिंघल, राजू, जेपी धीमान, मुकेश जैन, संतोष मिश्रा, संजय कक्कड़, बाॅबी त्यागी, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।