धनौरी। ( आयुष गुप्ता ) पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि युवा शक्ति भारत का भविष्य तय करेगी। ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अनेक युवा प्रतिभाओं ने देश दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।
हरिओम सरस्वती पीजी काॅलेज धनौरी में खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि घाड जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलग जगाने वाले डाॅ. तेजवीर सिंह सैनी को यह क्षेत्र हमेशा याद रखेगा। उनके द्वारा स्थापित की गई संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण कर कई छात्र-छात्राओं ने देशभर में विशिष्ट पहचान बनाई है। हरिओम सरस्वती पीजी काॅलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि अब समय बदल रहा है। पहले के समय में जहां खेलों को अनावश्यक गतिविधि माना जाता था। अब अनेक युवा खेलों की दुनिया में अपने घर, परिवार और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सकारात्मक गतिविधियों में भी प्रतिभाग करते रहे। भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष योगाचार्य डाॅक्टर अंकित कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अल्प जीवन में ही उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्म को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है। प्राचार्य डाॅ. आदित्य गौतम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की तरह ही उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का जीवन भी समाज को समर्पित है। उन्होंने मानवता को ही असली धर्म माना है। इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्वामी यतिश्वरानंद का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। प्रबंध समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। स्वामी ने खेल महोत्सव के विजेता और उप-विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा छवि सैनी की ओर से युवाओं को संदेश देने के लिए गीत प्रस्तुत किया गया। खेल महोत्सव के संयोजक डाॅ. रविंद्र सैनी एवं डाॅ. ऐश्वर्य सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव डाॅ. आदित्य सैनी, डाॅ. हर्ष सैनी, हरिओम सरस्वती इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य राकेश चैधरी, पूर्व प्रधान जोधराज सिंह, देशराज, सुधीर सैनी, ओमपाल प्रधान, मीर आलम, डाॅक्टर छवि, डाॅक्टर संदीप सिरोही, डाॅक्टर जयदेव कुमार, दीपक चैधरी, आयुषी पंवार, डाॅ. तुषार बाजपेई, डाॅ. निशा चैहान, डाॅक्टर मोहित कुमार, मनीष धीमान, डाॅ. प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
इन खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में काजल को प्रथम, अंशु को द्वितीय और निधि को तृतीय पुरस्कार मिला। 200 मीटर दौड़ में काजल को पहला, रजनी को दूसरा और जीनत को तीसरा 400 मीटर दौड़ मेंकाजल को प्रथम, प्रिया को दूसरा और शालू को तीसरा 800 मीटर दौड़ में काजल को पहला सलोनी को दूसरा और रजनी को तीसरा पुरस्कार मिला। 12 मीटर दौड़ में छवि को प्रथम, दिव्या को द्वितीय एवं अंजलि को तृतीय पुरस्कार मिला। गोला फेंक में सतविंदर को प्रथम, सलोनी कश्यप को द्वितीय एवं निकिता को तृतीय, भाला फेंक में सलोनी को प्रथम, रजनी को द्वितीय और शालू को तृतीय, लंबी कूद में रितिका को प्रथम, दिव्या एवं जीनत को संयुक्त रुप से द्वितीय तथा सलोनी को तृतीय पुरस्कार मिला। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में मोइन अहमद को पहला, अभिषेक को दूसरा, वंश को तीसरा, 200 मीटर दौड़ में देवेंद्र को प्रथम, अभिषेक को द्वितीय और वंश को तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अंशुल सैनी को प्रथम, अभिषेक सैनी को द्वितीय एवं यशवीर को तीसरा पुरुस्कार मिला। भाला फेंक में शिवा प्रथम, रिंकू द्वितीय और अंशुल तृतीय, लंबी कूद में वंश को प्रथम, अंशुल एवं आमिर को द्वितय तथा ऋतिक को तृतीय पुरूस्कार मिला। प्रतियोगिता में बीएससी कृषि की टीम को विजेता तथा बीएससी पीसीएम की टीम को उप विजेता की ट्राॅफी प्रदान की गई।