रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भाकियू (अ) ने विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. फरमान त्यागी के नेतृत्व में यूनियन के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुये तथा रामपुर चुंगी स्थित एसपीएम अस्पताल रुड़की पहंुचे और सभी ने यहां पौधारोपण किया। इस मौके पर एड. फरमान त्यागी ने कहा कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पेड़-पौधे लगाना बेहद जरूरी हैं। देश में पानी की किल्लत बढ़ रही हैं तथा पेड़ों का कटान तेजी से हो रहा हैं, जिसे रोकना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए व्यक्ति को कम से कम दस पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। वहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी हैं। ताकि हमें और आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर डॉ. आफताब आलम, राव अफजल एडवोकेट, शादाब आलम, प्रशांत चौहान, राव ताज मोहम्मद, राव गफ्फार अली, अफजल खान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share