रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जैसे-जैसे निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ रही हैं, उसी तर्ज पर दावेदार भी लगातार अपने-अपने संगठनों से दावेदारी जताने में लगे है। इसी कड़ी में युवा भाजपा नेता आदित्य शर्मा ने वार्ड-31 से पार्षद पद हेतू भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा को अपना आवेदन पत्र सौंपा और पार्टी से टिकट दिये जाने की मांग की। आदित्य शर्मा ने बताया कि वह पार्टी के निष्ठावान ओर समर्पित युवा कार्यकर्ता हैं, लगातार पार्टी कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता है। अब वह पार्षद के रुप में अपने वार्ड की सेवा करना चाहते है। उन्होंने वार्ड-31 से पार्षद पद पर अपनी दावेदारी पेश की है। ज्ञात रहे कि आदित्य शर्मा बेहद ईमानदार, लग्नशील, मृदु व्यवहारी युवा नेता है। यदि पार्टी द्वारा उन्हें टिकट दिया गया, तो निश्चित ही वह पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़कर जीत हासिल करने में कामयाब हो सकेंगे। ज्ञात रहे कि आदित्य शर्मा पूर्व सभासद पं. राजकुमार दुःखी के सुपुत्र हैं। अपने पिता के अनुभव का लाभ भी उन्हें मिलना तय है।