कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
इमलीखेड़ा में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान गोली लगने से घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बंदा रोड भारत नगर रुड़की निवासी इमरान ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की शाम को करीब 9 बजे उसका पुत्र शाहरुख अपने साथियों के साथ इमलीखेड़ा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। गुरुवार की रात को करीब 10 बजे उसके पास फोन आया कि उसके बेटे को किसी ने गोली मार दी है और वह घायल हो गया है। पीड़ित अपने परिवार के साथ इमलीखेड़ा पहुँचा और जानकारी की तो मालूम हुआ कि उनके पुत्र को घायल अवस्था में भगवानपुर में आरोग्यम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि घायल युवक के पिता इमरान की तहरीर पर अज्ञात में हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।