रुड़की। ( आयुष गुप्ता )

आज दोपहर के समय एक युवक फोटो खिंचाते समय गंगनहर में डूब गया, यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। जबकि डूबे हुए युवक का साथी भी नहर में गिर गया था, लेकिन वह बाहर निकल गया। जबकि आसपास से गुजर रहे लोगों ने भी युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम डूबे हुए युवक की तलाश में जुटी है।

आज गंगनहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रसूलपुर गांव निवासी उवेश (15) पुत्र शोहराब अपने दोस्त के साथ सोलानी पार्क से दोनो नहरों के बीच से गुजरने वाले रास्ते पर नहर किनारे रुक गए, जहां दोनों एक दूसरे की फोटो खींचने लगे। इसी बीच जब वह नहर के किनारे बनी रेलिंग नुमा दीवार पर खड़े होकर फोटो खींचने लगे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया, ओर वह नहर में गिरकर डूबने लगे।

तभी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। डूबे हुए युवकों में एक युवक तो किसी तरह बाहर निकल आया, जबकि उवेश का कोई सुराग नहीं लग पाया। युवक के डूबने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। वही परिजन भी मौके पर पहुंचे और युवक की खोजबीन की। वही सूचना पाकर सीओ नरेंद्र पंत भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि पंद्रह वर्षीय उवैश के डूबने की सूचना मिली थी, सरकारी व प्राइवेट तैराक युवक की तलाश में जुटे है। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बिना ड्यूटी के भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं मोनू जलवीर।

भले ही नहर में डूबने वालों को बचाने के लिए पुलिस विभाग में एसडीआरएफ व अन्य विकल्प हो, लेकिन यहां जब कोई व्यक्ति नहर में डूबता है, तो लोगों को जुबां पर एक ही नाम याद आता है मोनू जलवीर। आज भी जब रसूलपुर गांव निवासी उवेश नहर में डूब रहा था, तो लोगों ने पुलिस से पहले मोनू जलवीर को सूचना दी, जिस पर मोनू के पहुंचने से पहले ही ऊवेश आंखो से ओझल हो चुका था। लेकिन फिर भी मोनू ने युवक की तलाश में नहर में गोता लगाया, वहीं बाद में एसडीआरएफ की टीम ने भी सर्च अभियान चलाया। युवक के लापता होने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share