रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत आज ट्रैफिक पुलिस ने एसडीएम चौक पर ऑटो चालक व ई-रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों तहत वाहन चलाने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि ई-रिक्शा और ऑटो चालक 4 या 5 सवारी से ज्यादा ना बैठाये। इससे वाहन के अनियंत्रित होने का भी खतरा रहता है और जल्दबाजी में दुर्घटनाएं भी होती है। इन सब चीजों को रोकने के लिए और यातायात को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बताया कि बुधवार को एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई थी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रैली भी निकाली थी। इसी अभियान के अंतर्गत आज एसडीएम चौक पर ट्रैफिक एसआई अरविंद सिंह राणा व सुशील सैनी ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि आप अपना और दूसरों का सड़क दुर्घटनाओं से बचाव कर सकते हैं, इसके लिए नियमों का पालन करना जरूर है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, वाहन चलाते समय फोन पर बात न करें, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का इस्तेमाल करें और यातायात के तहत सड़क पर लगे साइन बोर्ड का ध्यान रखते हुए वाहन मोड़ें ओर पास दें, उन्होंने कहा कि आपकी सूझबूझ से किसी का परिवार बच सकता है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे की मदद करना ही पुलिस है। इस दौरान सभी वाहन चालकों से आह्वान किया कि वह यातायात के नियमों का पालन करेंगे और ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमें सहयोग करेंगे तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद रहे।