रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
वार्ड नंबर- 32 वर्ल्ड बैंक कॉलोनी से निर्दलीय प्रत्याशी हर्षिल वीर सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिनिधि यशपाल राणा ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के समग्र विकास के लिए ईंट के चिन्ह पर मोहर लगाये और हर्षिल वीर सिंह को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि जब वार्ड मेंबर मजबूत होगा, तो मेयर भी मजबूत होगा और वार्ड मेंबर व मेयर एक दूसरे के साथ मिलकर नगर का चहुंमुखी विकास कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रुड़की नगर के सर्वांगीण विकास के लिए निर्दलीय उम्मीदवार को ही चुने, चूंकि, आज तक दलीय प्रत्याशियों ने सिर्फ जनता के वोट बैंक को पार्टी हाई कमान के यहां गिरवी रखा और वहां पर करोड़ों रुपए कीमत में उनके वोट का सौदा किया और आज वही वोट के सौदागर आपके बीच में विकास का झूठा नारा लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि निर्दलीय व्यक्ति ही नगर के विकास की मजबूत नींव रख सकता है। उन्होंने सभी से मेयर पद पर वायुयान और पार्षद पद पर ईंट के निशान पर मोहर लगाने की अपील की। वहीं पार्षद प्रत्याशी हर्षिल वीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी नगर की जनता उन्हें देने जा रही है, वह इसके लिए उनके आभारी है। वह प्राथमिकता के आधार पर वार्ड का चहुंमुखी विकास करेंगे। वहीं उनके पिता वरिष्ठ पत्रकार तोषेन्द्र पाल सिंह ने भी नगर की जनता और अतिथि का आभार जताया तथा कहा कि जो प्यार और भरोसा वार्ड वासी उन पर दिखा रहे है, वह उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।