नई दिल्ली :
छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के रेसलर सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार रेसलर सुशील कुमार को रोहिणी कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।सुशील के साथी अजय को भी कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। दिवंगत रेसलर सागर धनखड़ के पिता का कहना है कि सुशील कुमार के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
करीब 20 दिनों बाद दिल्ली पुलिस के हाथ लगी सफलता
रेसलर सुशील कुमार और उसके साथी अजय को करीब 20 से भी ज्यादा दिनों की मैराथन के बाद दिल्ली पुलिस ने आखिरकार दिल्ली के ही मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने सुबह सुशील कुमार और उसके साथी अजय को मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास से उस वक़्त गिरफ्तार किया, जब वह स्कूटी पर सवार होकर अपने साथी के साथ किसी से मिलने जा रहा था।