हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
ज्वालापुर के बीच सेक्टर टू बैरियर के समीप रेलवे ट्रैक पर लखनऊ से हरिद्वार आ रही वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला और पुरुष ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी अनुज सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे। बताया जा रहा है कि महिला- पुरुष काफी देर से ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस सेक्टर-टू के पास पहुंची, तभी दोनों ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि महिला और पुरुष के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल दोनों की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी सिटी पंकज गैरोला, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने मामले की जानकारी जुटाई और दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उक्त महिला-पुरुष कौन थे, इसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
