रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) 7 अप्रैल को नगला कुबड़ा गांव निवासी अमन कुमार पुत्र अमर सिंह द्वारा झबरेड़ा थाने पर सूचना दी गई थी कि उनकी बुआ चौम्पा देवी पत्नि स्व. सतपाल निवासी नागल जनपद सहारनपुर (62) गांव के लिए 5 अप्रैल को चली थी, लेकिन वह घर नहीं पहंुची, तो इसके बाद परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। जिसमें कोतवाली मंगलौर से जानकारी मिली कि मंगलौर क्षेत्र मंे हाईवे के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला हैं और उसे शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में रखा गया हैं। जब उसकी शिनाख्त कराई गई, तो उसकी पहचान चौम्पा देवी के रुप में हुई। इसके बाद पुलिस द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटैज और स्थानीय लोगों से जानकारी की गई, तो पता चला कि अज्ञात टैªक्टर-ट्राली द्वारा महिला का एक्सीडेंट कर और बाद में उसे टैªक्टर-ट्राली में डालकर मंगलोर हाईवे किनारे डालना प्रकाश में आया। इसलिए इस गुमशुदगी को गैर इरादतन हत्या व साक्ष्य छिपाने के रुप में मुकदमा दर्ज किया गया। टैªक्टर चालक की पहचान आलम पुत्र नूरहसन निवासी बढेडी राजपुतान थाना बहादराबाद के रुप में हुई, जो कि घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। आज झबरेड़ा पुलिस ने उसे दबोच लिया और घटना में प्रयुक्त टैªक्टर- ट्राली, मृतका के कपड़े का थैला तथा मोबाईल भी बरामद किया। बाद में पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, दरोगा हाकम सिंह तोमर, कां. संदीप व मुकेश शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share