रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को डाक द्वारा एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें प्रेमो देवी पत्नि जय प्रकाश निवासी म.नं. 212 निकट शिवमंदिर ग्राम व पोस्ट अजबपुर कलां देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने बताया कि उसका एक कृषि भूमि खाता संख्या 965, रकबई 1-228 हेक्टेयर स्थित ग्राम खेड़ी शिकोहपुर परगना भगवानपुर में स्थित हैं, जो 30 जुलाई 2007 को फकीर चंद पुत्र समय सिंह निवासी खेड़ी शिकोहपुर से खरीदा था। जिसके विक्रय पत्र सब रजिस्ट्रार भगवानपुर के कार्यालय में दर्ज हैं। प्रार्थिया ने उपरोक्त भूमि को खरीदने के बाद से लगातार काबिज हैं। लेकिन उसे मालूम हुआ कि विनोद कुमार पुत्र राम सिंह निवासी हसनावाला भगवानपुर ने प्रार्थिया के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर किसी अन्य महिला को प्रार्थिया के स्थान पर उपस्थित कर उपरोक्त जमीन का बैनामा 22 जुलाई को अपने नाम करा लिया हैं। प्रार्थीया जब सब रजिस्ट्रार तहसील भगवानपुर में पता करने गयी, तो वहां जाकर उसने उक्त फर्जी बैनामे की नकल निकलवायी, तो पता चला कि विनोद कुमार द्वारा वादिनी के आधार कार्ड को फर्जी कूटरचित करके व वादिनी के फर्जी निशानी अगूठा लगाकर षडयंत्र कर अपने सहयोगी विकास शर्मा पुत्र मदनपाल शर्मा निवासी रुडकी परगना व तहसील रुडकी हरिद्वार व दिनेश कुमार पुत्र श्याम सिह निवासी रुडकी के साथ मिलकर वादिनी की कृषि भूमि को बेच दी हैं। जिसके सम्बन्ध में थाने पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस को पता चला कि उक्त जमीन को षडयंत्र के तहत बेचने वाला मास्टर माइंड अरविन्द कुमार उर्फ टीटू पुत्र कर्म सिह निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर भगवानपुर हाल निवासी हरिजन कॉलोनी थापुल थाना बिहारीगढ जिला सहारनपुर उ0प्र0 है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरविन्द कुमार उर्फ टीटू पुत्र कर्म सिह निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर भगवानपुर को मय एक कार ब्रीजा न0- यूके17एल 7794 के साथ थापुल थाना बिहारीगढ सहारनपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रही महिला के बारे में ज्ञात हुआ कि रानी देवी पत्नी जयपाल निवासी बनवाला थाना बुग्गवाला हरिद्वार को कूटरचित करके षडयंत्र कर फर्जी अंगुठा लगाकर दूसरांे को जमीन बेचने के मामले में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्ता रानी देवी पत्नी जयपाल निवासी बनवाला थाना बुग्गवाला को अमानतगढ़ बुग्गावाला के पास ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपिता को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई अशोक रावत व सिपाही शूरवीर चौहान, नीलम चौहान शामिल रहे।