रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मंगलवार को सुल्तानपुर निवासी शाहराज पुत्र मुंतियाज द्वारा अपने घेर से रात के समय अज्ञात चोर द्वारा इंवेर्टर का बेट्रा चोरी करने के संबंध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजो को चैक कर मुखबिर मामूर किये गए। परिणाम स्वरूप अभियुक्त आजम को 24 घंटे के अंदर मय माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मु0अ0सं0 41/23 धारा 380/411 भादवि में आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज नौटियाल प्र0चौ0 सुल्तानपुर, कॉन्स गंगा सिंह, कॉन्स अजीत तोमर व कॉन्स अनिल वर्मा शामिल रहे।