बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
चोरी के 2 अभियुक्तों के घर पर उद्घोषणा (82 CRPC) की कार्यवाही के साथ ही तीन चोरी के वारंटी दबोचने में सफलता हासिल की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में जनपद के थाना प्रभारी गणों को न्यायालय के आदेशिकाओ के क्रम में आज न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा वाद संख्या 1781/19 बनाम विनोद अंतर्गत धारा 379 411 आईपीसी थाना बहादराबाद में जारी एनबीडब्ल्यू के अनुपालन में पुलिस द्वारा तीन वारंटियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ दो अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 82 CRPC की कार्रवाई की है। वारंटियों में सोनू पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम जस्सावाला थाना कलियर, अमित पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम जस्सावाला व मोनू पुत्र कल्लू निवासी ग्राम जस्सावाला शामिल है। वहीं धारा 82-सीआरपीसी की कार्यवाही में शामिल आरोपियों में संजय पुत्र बंशीलाल निवासी ग्राम जस्सावाला कलियर व रविश पुत्र दर्शन निवासी ग्राम जस्सवाला कलियर शामिल है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल, कांस्टेबल कुशलानंद, मदनपाल, योगेश रतूड़ी व पीआरडी अमजद शामिल रहे।
