रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोतवाली रुड़की से वांछित/ईनामी अभियुक्त सुमित उर्फ ब्लाॅक पुत्र संजय सिंह निवासी चुलकाना पानीपत हरियाणा, जो काफी समय से फरार चल रहा था, उक्त अभियुक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रुपये द्वारा ईनाम घोषित किया गया था। ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। रविवार को एक सूचना पर एस0टी0एफ0 देहरादून द्वारा अभियुक्त सुमित उर्फ भसलख को पानीपत हरियाणा के समलखा थाना क्षेत्र के चुलकाना गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।