रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सैनी महापंचायत संगठन उत्तराखण्ड के प्रयासों से धनौरी चैक पर शहीद सोनित कुमार सैनी की प्रतिमा विगत दिवस पूरे सम्मान के साथ स्थापित कर दी गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने बताया कि शहीद सोनित कुमार सैनी की प्रतिमा को धनौरी चैराहे पर स्थापित कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिमा
स्थापना के लिए उन्होंने सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की थी, लेकिन उन्होंने कोई सहयोग नहीं दिया। आज उन्होंने संगठन स्तर से ही उक्त प्रतिमा को स्थापित करा दिया। उन्होंने कहा कि शहीद सोनित कुमार सैनी की प्रतिमा स्थापित होने से यहां से गुजरने वाले लोग उनकी शहादत को याद करेंगे और आने वाली पीढ़ी के लिए भी यादगार बनेगी। इस दौरान समाज के लोगों का आभार जताया। साथ ही कहा कि सभी लोग एकजुट होकर समाजहित के कार्यों में उनका सहयोग करें। इस दौरान समाज व संगठन के पदाधिकारियों ने प्रतिमा स्थल पर खड़े होकर उन्हें याद किया।