रुड़की। ( आयुष गुप्ता / भूपेंद्र सिंह ) राजकीय कन्या इंटर कॉलेज इकबालपुर के सामने ठेकेदार द्वारा पानी की पाईप लाईन डाली जा रही हैं। वह सड़क के किनारे पर जेसीबी से आज खुदाई कर रहे थे। उनके द्वारा लोनिवि के अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों लगाये गये साईन बोर्ड को उखाड़ दिया। इसकी सूचना समाजसेवी लोगों द्वारा लोनिवि के अधिकारियों को दी गई। इस पर विभाग के अधिकारियों द्वारा टंकी ठेकेदार से संपर्क किया गया और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। कानूनी कार्रवाई के डर से ठेकेदार द्वारा सभी साईन बोर्ड को दुरूस्त किया गया। ताकि किसी कानूनी पेंच में न फंस जाये। विभाग के एई विजय कुमार मोघा ने बताया कि यह साईन बोर्ड हाईवे किनारे आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए लगाये गये हैं। जो रात्रि के समय चमकते हैं तथा इनके कारण चालक सावधानी के साथ सड़क पर ड्राईविंग करता हैं और इनके लगने से सड़क पर दुर्घटनाएं भी नहीं होती। अगर फौरी तौर पर ग्रामीणों द्वारा विभाग को इसकी जानकारी न दी जाती, तो निश्चिित रुप से यह लोहे के साईन बोर्ड चोरी भी हो सकते थे।