रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पानी निकासी की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे स्थानीय वार्ड वासियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक वह निकाय चुनाव का पूर्ण तरह से बहिष्कार करेंगे। जल भराव की समस्या गली- 11 राजेंद्र नगर, गली नंबर- 22 कृष्णा नगर के लोगों ने संयुक्त धरना प्रदर्शन में बोलते हुए कहा कि वह यहां नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, लेकिन न तो अधिकारी और ना ही कर्मचारी और न हीं जनप्रतिनिधि उन्हें इस समस्या से निजात दिला पाये। इसलिए उनका अब वोट करने का कोई अधिकार नहीं बनता। वह चाहते हैं कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, वह निकाय चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। इसके बाद चुनावी माहौल में राजनीतिक गर्माहट भी आ गई और मौके पर भाजपा के चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल, जिला महामंत्री अरविंद गौतम के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार यशपाल राणा भी मौके पर पहुंचे और वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में इस समस्या का समाधान जल्द होगा। वहीं यशपाल राणा ने कहा कि यदि अधिकारी भी समस्या का समाधान नहीं कर पाए, तब वह निजी तौर पर उनकी समस्या हल करेंगे। वह उनके परिवार के लोग हैं और वह चाहते हैं कि नगर निगम का कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या से ना जूझे और इसीलिए वह धरातल पर उतरकर प्रत्येक समस्या को बारीकी से देख रहे हैं और उसका निराकरण कराएंगे।
इस दौरान प्रचार प्रचार को देखते हुए एसडीएम ने यशपाल राणा के हाथ से माइक लेते हुए उन्हें हिदायत दी और कहा कि चुनावी माहौल में आप अपना प्रचार नहीं कर सकते।
इसके बाद एसडीएम ने धरनारत वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि जब तक यहां काम शुरू नहीं होगा, वह यहां से हिलने वाले नहीं है और आज ही उनकी समस्या का हल कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह प्रत्याशियों का बहिष्कार ना करें, क्योंकि चुनावी मेला 5 साल में एक बार आता है, इसलिए कोई भी प्रत्याशी निराश ना हो और लोग आपस में सामंजस्य बनाकर एक दूसरे को सहयोग करें। वहीं बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा एड. व संजीव वर्मा ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इस समस्या का हक निकाल लेंगे।