रुड़की। तहसील रुड़की के अधिवक्ता अनित चैधरी व रितेश चैधरी द्वारा कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी हरिद्वार व काबिना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद व राज्यसभा सासंद नरेश बंसल से दो सगे भाई कर्मचारी अनिल व सुनील जो रुड़की में नायब नाजिर व तहसीलदार के पेशगार के रुप में कार्यरत थे। जिन पर अधिवक्ताओं ने भारी भरकम रिश्वत मांगने व छोटे-छोटे कामों में रिश्वत लेकर काम करने व जनता को परेशान करने का आरोप लगाया था और उक्त को पिछले 20 वर्षों से लगातार रुड़की तहसील में ही कार्यरत रहने की बात कही थी। जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। जिसके संबंध में आज उक्त भ्रष्टाचार के आरोपी सगे भाईयों अनिल व सुनील का तबादला रुड़की तहसील से हरिद्वार कर दिया गया। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया हैं। वहीं एड. अनित चैधरी व एड. रितेश चैधरी ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उनकी भ्रष्ट कर्मियों के विरूद्ध लडाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी का शोषण नहीं होने देंगे। वहीं बार एसो. के सदस्यों ने अधिवक्ताओं की पीठ थपथपाई और उन्हे शुभकामनाएं दी।